Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। चंदवक में दूषित खोवा खाने से 30 बीमार, सीएचसी में भर्ती

जौनपुर। चंदवक में दूषित खोवा खाने से 30 बीमार, सीएचसी में भर्ती

जौनपुर(9 मई)। चंदवक थाना क्षेत्र के हरधन गांव में 30 लोग विषाक्त खोये का सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया। इलाज के दौरान पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि हरधन गांव के अशोक यादव का निधन हो गया। परिजनों साथ ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर जनपद के औड़िहार स्थित जौहरगंज घाट पर ले गए। अंत्येष्टि के बाद वहां से वापस लौटते समय रास्ते में ही एक बाजार में रुक कर परम्परा के अनुसार सभी ने खोया खाया। परिजनों ने कुछ खोवा घर भी लेते आए। घर आकर परिजनों के सदस्यों ने भी वही खोए का सेवन किया। कुछ ही देर बाद एक-एक कर सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गया। खोए का सेवन करने वाले हर घर के सदस्य का हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते गांव में पीड़ित कमलेश यादव, सुरसत्ती देवी, हरीलाल यादव, अरविन्द शर्मा, लालचंद यादव, सूरज राम, दुलाल यादव, पन्ना लाल यादव, हरेंद्र यादव, गिरिजा देवी, पूजा यादव, अंकित यादव, प्रमोद यादव समेत 30 लोगों की हालत गंभीर हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। गांव के किसी ने फोनकर एंबुलेंस बुला लिया। सभी को सीएचएस पहुंचाया गया। स्वास्थ्य महकमे को खबर लगी तो चिकित्सकों की टीम अस्पताल में तैनात कर दी गई। जहां टीम ने सभी का उपचार शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!