जौनपुर(9मई)। मछली शहर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी एवं अपना दल कृष्णा पटेलपार्टी के संयुक्त गठबंधन द्वारा मैदान में उतरे प्रत्याशी डॉ अमरनाथ पासवान ने गुरुवार को मड़ियाहूं कस्बे एवं तहसील के अधिवक्ताओं के बीच अपने समर्थकों के साथ जनसमर्थन करने के लिए वोट मांगा। कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर पासवान एवं राहुल, प्रियंका कृष्णा जिंदाबाद के नारे लगाए।
प्रत्याशी डॉ. अमरनाथ पासवान ने जगह – जगह जनसंपर्क करते हुए कहा कि आज मछली शहर लोक सभा क्षेत्र में विकास पूरी तरह नगण्य है। महिलाओं के अधिकारों की बातें कोई करने वाला नहीं है। लेकिन मैं एक समाजसेवी के तौर पर मड़ियाहूं को जनता को यह बता देना चाहता हूं कि अगर मैं इस चुनाव में जीत कर संसद में पहुंचा तो महिलाओं को एक सुरक्षित अधिकार देने का काम करूंगा। मछलीशहर एवं मड़ियाहूं जो भौगोलिक दृष्टि से सामाजिक दृष्टि से एवं शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है उसे उठाने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मछलीशहर को ठगने का काम किया है। कभी पार्टी के नाम पर काफी जाति समुदाय के नाम पर लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा अगर मैं जीतता हूं तो जातिवाद, धर्मवाद पूरी तरह खत्म करके सब के साथ सबका विकास लेकर काम करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मछलीशहर क्षेत्र से अपने खून की हर एक बूंद क्षेत्र के विकास के लिए बहाऊंगा। कहा कि आज देश में जातियों को लेकर द्वंद है। सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट नौकरी वर्तमान सरकार समाप्त कर दिए हैं। एक समुदाय से लेकर दूसरे समुदाय को लड़ाने का काम किया जा रहा है। कमजोरों को कुचला जा रहा है। लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन मुद्दों के कारण ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय से यहां तक का सफर किया हूं। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र को शहर के नाम से नहीं बल्कि मॉडल शहर के नाम से जाना जाएगा। फरेबी, जुमलेबाज, फिरका परस्त और ठग बंधन के खिलाफ जनता जाग चुकी है। आप भी सड़क पर आइए और एक एक वोट को विकास की सीढ़ी बनाईएं और चुनाव निशान गन्ना किसान पर मुहर लगाते हुए दिल्ली में सरकार बनाने का कार्य करें। जनसम्पर्क के दौरान इम्तियाज अहमद हाशमी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, महेंद्र बेनवंशी प्रदेश महासचिव कांग्रेस, ललाई सरोज, दीपक कुमार कश्यप राजेश राय, मनभावती दुबे, शिव कुमार, शाहिद अली आदि प्रत्याशी के साथ उपस्थित रहे।