जौनपुर (8मई)। बरसठी बाजार में आरपीएफ जंघई की टीम ने बुधवार को एक प्रिटिंग प्रेस की दुकान पर छापा मारकर अवैध ई-टिकट के साथ दुकान के संचालक को पकड़ लिया। पकडे गये दलाल के पास से 13 व्यक्तिओ के लिए अलग अलग तारिखो मे यात्रा करने के टिकट थे। पकडे गये व्यक्ति का रेलवे की धारा 143 के तहत जेल भेज दिया गया |
आरपीएफ जंघई इन्सपेक्टर हकुम सिह के निर्देश पर सब इन्सपेक्टर महावीर हेड कास्टेबल नन्हकु यादव कास्टेबल सविन्द्र सिह कास्टेबल जितेन्द्र कुमार ने बरसठी बाजार के जरौटा रोड स्थित इण्टरनेट सेवा एवं प्रिन्टिग प्रेस की दुकान पर छापा मार कर दुकान के संचालक चतुर्भुजपुर गांव निवासी दया शंकर पटेल को 7745 रुपये मुल्य के पांच अवैध ईटिकट के साथ पकड लिया पकडे गये टिकट पर 13 यात्रीओ को विभिन्न तारिखो मे यात्रा करना था पकडे गये टिकट मे 15 जुन को वाराणसी से कुर्ला 17 जुन को वाराणसी से मुम्बई 9 जुलाई को मिर्जापुर से नई दिल्ली 21 जुलाई को सुरत से खोरासन रोड 24 जुलाई को कुर्ला से भदोही के लिए यात्रा करना था अभियुक्त के पास से लैपटाप हार्ड डिस्क व मोबाइल भी बरामद किया गया पकडे गये अभियुक्त को रेलवे की धारा 143 के तहत जेल भेज दिया गया आरपीएफ की इस कार्यवाही से टिकट दलालो मे हडकम्प मच गया है|
आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह ने बताया की रेल मंत्रालय को किसी ने टिकट दलाल की शिकायत की थी जिस पर वहा से निर्देश मिलने पर एक टीम गठित कर छापे मारी की गयी जिसमे अवैध रुप से टिकट बेचने का काम करने वाले टिकट दलाल को पकड कर जेल भेजा गया है|