जौनपुर (8 मई)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोपा गांव निवासी हरिहर सिंह के मकान में ढाई वर्ष पूर्व अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी आभूषण सहित लाइसेंसी रिवाल्वर उठा ले गए थे। मंगलवार की शाम उक्त रिवाल्वर व 6 जिन्दा कारतूस कूड़े के ढेर से मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता हैं कि बीते 25 सितम्बर 2016 को क्षेत्र के कोपा गांव निवासी हरिहर सिंह के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक लाख नगदी, लगभग पांच लाख रुपए मूल्य का आभूषण सहित उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस पार कर दिया था। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी रही। मंगलवार की शाम गांव में एक कूड़े के ढेर हटाने का काम चल रहा था। इसी दौरान कूड़े के ढेर से चार बड़े बैग मिले। जिसमें कपड़े आदि के अलावा एक रिवाल्वर व 6 जिन्दा कारतूस मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त रिवाल्वर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी रही। रिवाल्वर पर अंकित नंबर व गांव निवासी हरिहर सिंह के लाइसेंस का मिलान कराया तो पता चला कि उक्त रिवाल्वर हरिहर सिंह का है। जो लगभग ढाई वर्ष पूर्व चोरी हुआ था। पुलिस रिवाल्वर व कारतूस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।