Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आईजीआरएस निस्तारण में जिला कप्तान आशीष तिवारी को मिला प्रथम स्थान, पुलिस विभाग में खुशी

जौनपुर। आईजीआरएस निस्तारण में जिला कप्तान आशीष तिवारी को मिला प्रथम स्थान, पुलिस विभाग में खुशी

जौनपुर (8मई)। जनपद की पुलिस मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण करने में प्रदेश में अव्वल रही है। जिला पुलिस लगातार सात महिने से शिकायतें निस्तारित करने में प्रथम रैंक बरकरार रखा था। जिसके कारण शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करने में जिला कप्तान को प्रथम स्थान मिला है।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान पाया है। शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए जौनपुर पुलिस ने यह कारनामा कर दिखाया है। छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभीआमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा ऑनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है। जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर जिला पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को प्रथम स्थान मिला है। प्रथम स्थान मिलने के बाद आईजीआरएस कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ रही है। माह अप्रैल में पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों की कुल संख्या 1040 रही थी, जिनमें दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घरेलू हिंसा, आदि की शिकायतें अधिक रही थी। जिनका पुलिस ने समय रहते निस्तारण किया। मूल्यांकन रिपोर्ट में 75 जिलों में से एसपी जौनपुर आशीष तिवारी को प्रथम स्थान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!