जौनपुर (7मई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय डिंगुर में मंगलवार को देर शाम करीब सात बजे घर में ही बनी पानी की टंकी में अबोध के गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही आनन फानन में परिजन उसे पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले आए जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र के सराय डींगुर गांव में मंगलवार को देर शाम करीब सात बजे धनंजय पटेल का डेढ वर्षीय अबोध बालक ध्रुव पटेल खेलते खेलते घर में बनी पानी की टंकी में गिर गया। जब तक घर वालो को इसकी भनक लगती उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सको के मृत घोषित करने की ख़बर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।