जौनपुर (7 मई)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र बनेवरा गांव में बीती सोमवार की रात एक मकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के गहने चोर चुरा ले गए। पीड़ित ने थाने पर लिखित तहरीर पुलिस को दिया है। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बनेवरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रविन्द्र सिंह रोज की तरह गांव से तीन किमी के दूरी पर हथियाडीह गांव में पाइप लाइन के गैस गोदाम पर रात को नौकरी करने चले जाते है।घर पर बेटा और बहू रहते थे। बेटा कही बारात में चला गया और बहू घर का ताला बन्द कर छत पर सोने चली गई। फौजी का बेटा संदीप का माने तो वह भोर 5 बजे बारात से घर आया तो घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अन्दर आलमारी व अटैची टूटा था। संदीप के शोर मचाने पर जब आस पास के लोग जुटने लगे तो संदीप ने सौ नम्बर को सूचना दिया। संदीप ने बताया कि आलमारी मे रखा पांच झुमका,सात अंगूठी, एक नथिया, मांगटीका, एक पायल सहित लगभग तीन लाख का जेवरात उठा ले गये। थानाध्यक्ष नेवढ़िया बंशबहादुर सिंह ने बताया कि 100 नम्बर को सूचना मिली थी जांच करके कार्यवाही की जायेगी।