Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने अधिवक्ता समेत 1350 लोगों को लाल कार्ड से किया पाबंद, मचा हड़कंप

जौनपुर। पुलिस ने अधिवक्ता समेत 1350 लोगों को लाल कार्ड से किया पाबंद, मचा हड़कंप

जौनपुर (7मई)। लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु असमाजिक तत्वों/अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने लाल कार्ड जारी करवाया है। अब तक पुलिस थानों ने जनपद में कुल 1350 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड बांटे गये है।


पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में जनपद थानों की पुलिस द्वारा दिनांक 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशंल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वो को थानावार चिन्हित कर उनके नाम से लालकार्ड जारी किया गया। जिन व्यक्तियों के नाम से लाल कार्ड जारी किया जायेगा उनको मदतान वाले दिन मत देने के बाद अपने घर पर रहना पड़ेगा। वह व्यक्ति अपने घर पर अन्य किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नही करेगा ना ही कही जा सकता है तथा स्थानीय पुलिस व खुफियाँ पुलिस द्वारा उस पर नजर रखी जाएगी। इस प्रक्रिया से चुनाव पर वह व्यक्ति कोई असर नही डाल पाएगा। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अबतक जनपद में प्रत्येक थाना 50 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड बांट दिया है जिसमें जनपद के सभी थानों द्वारा कुल 1350 व्यक्तियों को लाल कार्ड दिया जा चुका है। लाल कार्ड मिलते उनमें हड़कंप मचा हुआ है। लालकार्ड का मतलब जानने के लिए लाल कार्ड पाने वाले लोग जानकारों से जानकारी भी दे रहे हैं।  सुरेरी थाने के एक गांव में पुलिस ने एक दीवानी अधिवक्ता को भी लाल कार्ड पकड़ा दिया है।अधिवक्ता ने बताया कि जब हमने थानाध्यक्ष से लाल कार्ड जारी करने के सम्बंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि ज्यादा इधर-उधर करोगे कोई भी फर्जी मुकदमा लगा दिया जाएगा।अधिवक्ता संदीप दूबे ने कहा कि चुनाव बाद पुलिस के इस हरकत का हाईकोर्ट में हम चैलेंज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!