Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जेई के बालक की अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। जेई के बालक की अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर (7मई)। विकास भवन में तैनात जेई के 6 वर्षीय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते हुए दो शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा कारतुस एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर लूट के दो मोबाइल सेट व छिनैती के 10,000 रूपया नगद तथा चार अन्य मोबाइल एवं अपाचे बाईक बरामद करना बता रही हैं।

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बीती सोमवार की रात त्रिलोचन बाजार में मुखबीर खास सूचना मिली कि लूटेरों का एक गिरोह ओइना नहर पुलिया पर बैठकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ पुलिया से 100 कदम पहले मार्ग पर गाड़ी छोड़ कर निरीक्षक हमराहियों के साथ सड़क मार्ग से पुलिया की तरफ गए तथा प्रभारी निरीक्षक जलालपुर नहर के दक्षिणी पटरी से होकर ओइना नहर पुलिया की तरफ बढ़े की पुलिया से करीब 10 कदम पहले पूर्व में बनायी गयी योजना में चार बदमाश बात-चीत में तल्लीन थे कि पुलिस ने टार्च की रोशनी जलाते हुए उनके पास पहुँचे कि बदमाश हड़बड़ा कर उठ कर हम पुलिस वालो को लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया संयोग से बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली किसी पुलिस वालो को नहीं लगी तथा बदमाश पुलिया के पास खड़ी मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास किये। हड़बड़ी में दोनोें बदमाश असन्तुलित होकर मोटरसाइकिल सहित पुलिया के पास गिर पड़े तथा दो बदमाश मोटर साइकिल से अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिया के पास गिरे बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में एक ने अपना नाम शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा जनपद जौनपुर ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर बताया। उनकी तलाशी से एक पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा कारतुस एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर लूट के दो मोबाइल सेट व छिनैती के 10,000 रूपया नगद तथा चार अन्य मोबाइल बरामद हुआ।
बदमाशों में शनि यादव ने बताया कि मै सत्यम, प्रशान्त यादव व सानू यादव ने मिलकर विकास भवन में जेई के पद पर नियुक्त कुँवर विक्रम यादव के 6 वर्षिय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने की योजना बनाये थे। इसी योजना की तैयारी मे हम लोगों ने सरायख्वाजा में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखा कर 2 मोबाइल लूटे फिर लाइन बाजार नईगंज स्थित जेई के मकान की हम लोगों ने दो दिन तक जानकारी कर घटना को अंजाम देकर भागने के रास्ते का निर्धारण किया तथा बरामद लूट की मोबाइल से फोन कर जेई से 50 लाख की फिरौती माँग करते तभी पुलिस ने हमलोगों को पकड़ लिया। इसके अतिरिक्त हम लोग जलालपुर, सरायख्वाजा, केराकत में पूर्व मे कई लूट कर चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ जनपद के आधा दर्जन से अधिक थानों में कई मामले दर्ज है। पुलिस ने धारा 307,399,401 भा.द.वि., 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि यादव एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सत्यम यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!