जौनपुर(6मई)। रामपुर थाना पुलिस ने बीते एक मई को औंरा गांव कि एक किशोरी से बाजार के लिए पैदल जा रही बाईक सवार बदमाश ने लंबे सड़क बैग समेत कीमती मोबाइल छिनैती कर भाग जाने वाले अभियुक्त को मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने सोमवार की सुबह 9.30 पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि बीते एक मई को जमालापुर चौकी के औरा उसरी गांव की किशोरी निधी सिंह जमालापुर बाजार जाने के लिए घर से निकली जैसे ही घर से संजय नगर के बीच पहुंची थी कि एक बाइक सवार बदमाश ने किशोरी से उसका बैग झपट्टा मारकर छीन लिया और लेकर फरार हो गया। निधि ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया जिसके बाद उसका भाई विमल सिंह ने उसी दिन रामपुर थाने पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि बैग में एक कीमती समसैंग की मोबाइल 9400 रूपए और लेडिज सूट थी। जिसे लेकर एक अज्ञात बदमाश फरार हो गया। तहरीर पाकर पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। घटना के 5 दिन बाद ही मोबाइल से बदमाश सिम बदलकर धड़ल्ले से बातचीत कर रहा था। सर्विलांस के जरिए सूचना पर पहुंचे जमालापुर चौकी इंचार्ज संतोष राय ने रामपुर बाजार से ही मोबाइल से बातचीत करते हुए अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम राजेश सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर निवासी रामपुर थाना रामपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर जेल भेज दिया है। टीम में चौकी प्रभारी जमालापुर सन्तोष कुमार राय, एसआई श्री रामबालक, कास्टेबल अजय कुमार गौड़, हेड का. रामकृत यादव, का. अमित सिंह सर्विलान्स टीम जौनपुर रही