जौनपुर (5मई)। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के बेलवां बाजार में रविवार की शाम चाय बनाते समय गैस पाइप लीक हो जाने के कारण घर में आग लग गई। जिसके बाद किसी तरह आसपास के लोगों के सहयोग से गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाया जा सका। इस दौरान गैस सिलेंडर के आग को लेकर आसपास हड़कंप मचा रहा लोग गैस सिलेंडर विस्फोट न करें इसके लिए अगल बगल के लोग अपना घर छोड़ कर सड़क पर आ गए थे।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में शाम करीब 5:00 बजे के करीब विनोद गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता के घर में गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लग गई। बताया जाता है कि विनोद गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता चाय बना रही थी। उसी समय गैस पाइप लीक हो जाने के कारण आग लग गई। घर के अंदर से आग की खबर बाहर फैलती ही हड़कंप मच गया। ग्रामीण बाल्टी में पानी भर कर घर के अंदर बुझाने के लिए प्रवेश किए ही थे की पता चला कि गैस सिलेंडर में आग लगी है। जिसके कारण लोग पीछे हट गए और किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के आने से पहले ही आप पर काबू पाया जा सका था।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के बेलवा बाजार में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग मची अफरा-तफरी