जौनपुर (2मई)। शाहगंज कोतवाली निवासी किराना व्यवसायी तकादा करके गुरूवार को वापस घर लौट रहे किराना व्यवसायी को बाईक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। व्यवसायी के विरोध करने व बदमाशों से भिड़ जाने पर उसे गोली मार दिए। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
शाहगंज नगर के चूड़ी मोहल्ला निवासी दीपक बरनवाल (30) पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल की श्रीरामपुर मोहल्ले में किराना की दुकान है। गुरुवार को वह आजमगढ़ जनपद के बाजारों से तकादा करके दोपहर डेढ़ बजे बाइक से घर लौट रहा था। आजमगढ़ के दीदारगंज थानान्तर्गत पल्थी गांव में पुलिया के समीप बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने व्यवसायी की बाइक रोककर असलहे से आतंकित करते हुए रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। जिसपर युवक बदमाशों से भिड़ गया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने व्यवसायी को गोली मार दिया। गोली युवक के दाहिने तरफ सीने में लगी। गोली लगने के बाद बिना धैर्य खोए व्यवसायी बाइक लेकर भाग निकला। किसी तरह वह शाहगंज पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों व साथियों को दी। परिजन घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दीदारगंज थाने के सम्पर्क में आकर मामले की जांच में जुटी है।