Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आयर गांव में चार माह में तीन बार जला ट्रान्सफार्मर उपभोक्ताओं में आक्रोश

जौनपुर। आयर गांव में चार माह में तीन बार जला ट्रान्सफार्मर उपभोक्ताओं में आक्रोश

जौनपुर(2मई)। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के आयर गांव में लगा ट्रान्सफार्मर चार माह में तीन बार जल चुका। जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश है। विभाग से तत्काल ट्रान्सफार्मर लगवाने की मांग की गई है।
बताते है कि आयर गांव में आधा दर्जन नलकूप व कई दर्जन परिवारों के लिये विद्युत आपूर्ति के लिये 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 4 माह में तीन बार ट्रान्सफार्मर जल चुका है ।इस समय भी ट्रान्सफार्मर जलने से कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण सब्जी की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है और घरेलू उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।आयर गांव के उपभोक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र, विकास, गोलू सरोज, अमर नाथ मिश्र, संजय मिश्र आदि ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मांग किया है कि गर्मी को देखते हुये अविलंब ट्रान्सफार्मर लगवाया जाय। इसके साथ ही लोड बढ़ने के कारण 63 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगाया जाय। जेई विकास यादव ने बताया कि जिले से मांग की गई है और आते ही लगा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!