Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आशा कार्यकत्रियों ने अधीक्षक पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

जौनपुर। आशा कार्यकत्रियों ने अधीक्षक पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

जौनपुर(2मई)। मछलीशहर सीएचसी पर गुरुवार को आशा कार्यकत्रियों की होने वाली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। कार्यकत्रियों ने अधीक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर नारेबाजी किया ।
आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने उन्हें आये दिन अपशब्दों से नवाजते है।गुरुवार को खरैयामउ की आशा रीना सिंह मरीज को भेजने के लिए एम्बुलेंस चालक से बात कर रही थी। इसी दौरान गुजर रहे अधीक्षक मो. रफीक फारूकी ने उनको सेटिंग हो जाने की बात कही। सेटिंग शब्द सुनकर आशा को नागवार लगा। इसके बाद सभी इकट्ठा होकर अधीक्षक के चेम्बर में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। फिर बैठक का बहिष्कार करते हुए अस्पताल गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की। इसके पूर्व भी उक्त अधिकारी पर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने भी हंगामा किया था। मामले में अस्पताल के अधीक्षक मो.रफीक फारूकी का कहना है कि उन्हें 102 एम्बुलेंस चालक द्वारा मरीजो से पैसा लेने की शिकायत मिली थी। उन्होंने उससे बिना अनुमति लिए कही भी जाने से मना किया था। गुरुवार को भी उक्त सन्दर्भ में ही उक्त बात कही गयी हैं, जिसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है।बहरहाल हंगामा के चलते बैठक नही हो सकी।सभी आशा कार्यकर्ताओ ने बैठक में भाग नही लेने तथा अपना काम जारी रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!