जौनपुर (2मई)। सिकरारा थाना क्षेत्र के कूढा निवासी अरून सिंह की पुत्री शिवानी (14) बुधवार देर सायंकाल घर के ऑगन में खेतों से आये गेंहू के बोझों को ठीक कर रही थी। इसी बीच उसे किसी विषैले जन्तू ने काट लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।