जौनपुर(2मई)। महराजगंज क्षेत्र के चरियाही में बिजली के खम्भे में ट्रांसफार्मर लगाते समय करेंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन झुलसकर नीचे गिर गया। झुलसे लाइनमैन को निजी चिकित्सक के यहाँ ले आया गया जहाँ हालात नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सवंसा गॉंव निवासी संविदा लाइनमैन शिवकुमार गिरी चरियांही गांव में ट्रांसफार्मर लगाने गए थे। पावर हाउस से सीड डाउन लेने के बाद खम्भे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर लगाकर जैसे ही तार जोड़ रहे थे तभी करंट की चपेट में आकर झुलस कर जमीन पर गिर पड़े। झुलसे लाईनमैन को महराजगंज निजी चिकित्सक के यहां लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया।
Home / Latest / जौनपुर। महराजगंज में ट्रांसफार्मर लगाते समय करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा,बीएचयू रेफर