जौनपुर(2मई)। मड़ियाहूं नगर स्थित श्री द्वारिका आईटी माल में अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों का कबाड़ जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 10:00 बजे श्री द्वारिका आईटी माल के पीछे स्थित रिपेयरिंग रूम के बगल स्थित कम्प्यूटर कबाड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें अंदर अंदर तेजी के साथ उठने लगी। जिससे आईटी मॉल में धुएं की गुबार उठने लगा आईटी मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आईटी माल के मालिक रंजीत मौर्य तुरंत आग लगे गोदाम में पहुंचे और किसी तरह अपने साथियों संग आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कंप्यूटर से संबंधित पुराने पार्ट जल चुके थे। जिसकी कीमत हजारों में थी। संयोग ही कह लें कि आग फर्नीचर में नहीं लगी और आईटी माल भी खुली थी नहीं तो कई लाख रुपए कंप्यूटर लैपटॉप और उससे संबंधित पार्ट का नुकसान हो जाता।