जौनपुर(30अप्रैल)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के तार पट्टी ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से रिहायसी मडहे में आग लग गई जिसमें हजारों का सामान, राशन जलकर राख हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिखयी यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव तार पट्टी गांव के निवासी हैं। दोपहर को मडहे के पीछे से एकाएक धुएं का गुबार दिखाई पड़ा। घर वाले कुछ समझतेे तब तक धुआं आग का विकराल रूप धारण कर लिया। शोर शराबा सुन गांव वाले एकत्रित होकर किसी तरह आग पर काबू पाएं। तब तक रिहायसी मड़हा जलकर राख हो चुका था। मड़हे मे रखा हुआ हजारों का सामान तथा गेहूं एवं सरसों सब जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया।
आग लगने से 2 लाख का सामान जलकर राख
केराकत । नगर के गोलावार्ड में ललित विश्वकर्मा के रजाई गद्दे की दुकान में मंगलवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
क्षेत्रीय लोगों ने सुभाष साहू का सबमर्शिबल पम्प चलाकर किसी तरह आग को काबू में किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और नगर पंचायत की पानी गाड़ी भी पहुंच गई थी। आग बुझाने में पिंकू, राहुल, दीपक, विजय, जितेश, मोहित, अजय, शारद लालू, आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। भुक्तभोगी के अनुसार दुकान में रखा रजाई गद्दा, रुई तथा दो मशीन जलकर राख हो गया। जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।