जौनपुर (30अप्रैल)। महराजगंज थाना क्षेत्र के बनकट लोदी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट होने से तीन घायल हो गए।
बनकट लोदी गांव निवासी सवेरे लाल चौहान का सुबरन चौहान से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रहा था। मंगलवार की सुबह सवेरे लाल उनकी माता लीलावती व कृपा देवी पर द्वितीय पक्ष के टीहुरी आदित्य लालजी धीरू वीरेंद्र ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें प्रथम पक्ष के कृपा देवी, लीलावती व विमला को गंभीर चोट आई विमला के सिर में गंभीर चोट व हाथ फ्रैक्चर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।