जौनपुर(30अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में आराजकतत्वो ने संजय धीवर के रिहायसी मड़हे में आग लगा दी।जिससे सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना 100 नम्बर पुलिस को दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली आयी।संजय ने अपने पड़ोसी पर मड़हा जलाने का आरोप पुलिस से लगाया है।रात में गर्मी की वजह से परिवार के सभी लोग बाहर सो रहे थे।मड़हे से आग की लपट निकली तो नींद खुली। जब तक कुछ समझते मड़हा जलकर राख हो गया।उसमे पूरी गृहस्थी का सामान था। संजय का परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।लेखपाल ने भी जानकारी कर मदत का भरोसा दिया।वही दूसरी तरफ हँसिया गांव में सुरेन्द्र कुमार बिन्द ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी कि घर के सामने खड़े सोनालिका ट्रैक्टर व घर पर रखा टीनशेड को लाठी डंडे से तोड़ दिया। सुरेन्द्र ने बताया कि घर पर पुरूष कोई नही था तो पड़ोस का चचेरा भाई ट्रैक्टर व टीनशेड आदि तोड़फोड़ दिया।जिससे हजारों का नुकसान हो गया है।