जौनपुर(30अप्रैल)।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी अपने गाँव से ननिहाल आयी हुई थी। जहाँ उसे दूसरी जाति के लड़के से प्यार हो गया। किशोरी अभी नाबालिग होते हुए भी युवक के साथ भागने को तैयार हो गई। युवक भी प्यार के नशे में किशोरी के साथ सोमवार को घर के भाग निकला। इसी दौरान युवती की माँ को मामले की जानकारी होते ही वह दोनों का पीछा कर बगल के गाँव में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से दोनो को पकड़ लिया। युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। जबकि ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवक के प्यार मे पागल हुई लड़की ने घर पहुॅचकर सिन्दूर खा लिया।जिसके चलते किशोरी की हालत बिगडने पर परिजन युवती को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लेकर गए। जहाँ उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। गाँव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवती ने घर से भागने के बाद गाँव मे ही स्थित एक मंदिर मे युवक से शादी भी कर ली थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस ने युवक को लेकर कोतवाली ले आयी। इस बाबत कोतवाल पर्व कुमार सिंह बात की गई तो उन्होंने बताया की युवती पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।