Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जफराबाद में जमीन कब्जाने को लेकर हुआ बवाल, चक्का जाम के लिए सड़क पर उतरे लोग,आगजनी

जौनपुर। जफराबाद में जमीन कब्जाने को लेकर हुआ बवाल, चक्का जाम के लिए सड़क पर उतरे लोग,आगजनी

जौनपुर(30अप्रैल)। जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर कोल्ड स्टोर के पास मंगलवार को दोपहर जमीन पर कब्जा को रोकने वाले लोगों ने पहले राज मार्ग पर चक्का जाम करने का प्रयास किया। पुलिस बल ने चक्का जाम करने वाले लोगों को खदेड़ा तो रिहायसी मड़हे में आग लगा दिया। यह सब बवाल जफराबाद पुलिस की मौजूदगी में उनके चूक के कारण सामने चलता रहा।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बसंता राजभर के घर के पीछे पट्टे की जमीन है, जिस पर बसंता राजभर का पहले से कब्जा है। उक्त जमीन विवादित है। जिसका मामला चकबंदी विभाग में मुकदमा चल रहा है। उस जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। एक सप्ताह पूर्व कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्ष पर 151 की कार्रवाई कर पाबंद किया था। मंगलवार को कब्जा करने वाले व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के लिए कार्य शुरू करवा दिया गया। जिसमें पुलिस की मौजूदगी थी। कार्य को रोकने के लिए बसंता राजभर के परिवार के लोगों ने विरोध करना शुरू किया। विरोध पर कोई काम नहीं बना तो परिजनों ने जगदीशपुर राज मार्ग पर चक्का जाम करने का प्रयास किया। चक्का जाम को रोकने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ दिया। ऐसे में किसी ने बसंता राजभर के घर में आग लगा दिया। पुलिस के सामने बसंता राजभर का मड़हा जलकर राख हो गया। जफराबाद पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। कब्जा दिलाने की बात दूर उक्त मामले को निपटाने में पुलिस पसीना छोड़ने लगी। ऐसे में पुलिस बल तथा ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश किया गया। लेकिन चंद्र समय में ही आग ने जलाकर राख कर दिया। उधर अगलगी के बावजूद भी निर्माण कार्य की प्रक्रिया जोरों पर चल रही थी। जफराबाद पर तैनात अंडर ट्रेनिंग तैनात आईपीएस दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पर हो रहे निर्माण कार्य को उन्होंने तत्काल रुकवा दिया। मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले में बसंता राजभर तथा उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि यह कब्जा पुलिस के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कराया जा रहा था जो कि गलत तथा अवैध है। जफराबाद थानाध्यक्ष मधुप सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने केवल बीच बचाव किया है। अवैध कब्जा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस को देखते ही वहां के लोगों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया। चक्का जाम करने वाले लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने अपने ही घर में आग लगा दिया। इस तरह की घटना करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!