जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में सेंट थापस स्कूल शाहगंज के अजय कुमार ने प्रथम, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज के सूरज शुक्ला ने द्वितीय और यहीं के विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमिडिएट में वाल्थर इंटर कालेज मई रामपुर के अश्वनी मिश्र ने प्रथम, टीडी इंटर कालेज की ज्योति यादव द्वितीय एवं रामअधार इंटर कालेज रसूलपुर की शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा के आंकडों पर नजर डाले तो हाईस्कूल की परीक्षा में 104628 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। 96983 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 66927 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 69.22 रहा। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 89973 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 83497 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 45990 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 59.8 रहा। जिले में टापटेन –हाईस्कूल रैंक नाम प्रतिशत स्कूल- अजय कुमार ९३.८३ सेंटथामस इं. का. शाहगंज सूरज शुक्ला ९३.१७ एसजीएसआईसी समोधपुर विनय यादव ९२.८३ एसजीएसआईसी समोधपुर विकास मौर्य ९२.१७ एसजीएसआईसी समोधपुर श्रेया यादव ९२.०० एसआरके एसबीआईसी बेलापार नौपेड़वां तान्या राय ९२.०० आरडीएमएसएस धौरहरा बादशाहपुर तनू सिंह ९१.५० आरएएसआईसी रामपुर दवनसिंह करंजाकला दीक्षा दुबे ९१.३३ आरआरएमटी स्कूल नौपेड़वां अभिषेक यादव ९१.३३ टीडीआरडीआईसी मल्किानपुर खजुरहां सुमित कुमार यादव ९१.१७ ग्रामविकास इं. कालेज खुटहन हर्ष शर्मा ९१.१७ जनता इं. कालेज रतनूपुर श्रेया सिंह ९०.६७ एमएसआईबीभी खानापट्टी सिकरारा किंग यादव ९०.६७ मां वैष्णवी इं. का. खानापट्टी सिकरारा तुषार साहू ९०.६७ एसवीएमयूएमवी बारीनाथ जौनपुर हरिओम साहू ९०.५० एसवीएमयूएमवी बारीनाथ जौनपुर ————————- इंटरमीडिएट— अश्वनी मिश्र ८५.४० वाल्थर इं. का. मईरामपुर ज्योति यादव ८५.३० टीडी इं. कालेज जौनपुर शिवानी यादव ८५.०० रामअधार यादव इं. का. रसूलपुर खुटहन जिज्ञासा तिवारी ८५.०० ग्रामविकास इं. का. खुटहन अदिति जायसवाल ८४.२० केडीजेआईसी महराजगंज त्रिपुरेश श्रीवास्तव ८४.०० बीबीसिंह इ. का. मतरीमथुरा विकास सरोज ८४.०० श्रीकृष्ण बिहारी इं. का. पेसारा अंजली यादव ८३.८० डीएन इं. का. गौरहीमहादेव टेकारडीह डिम्पल यादव ८३.६० श्रीनारायण सिन्हा इं. का. सरायहरखू हिमानी त्रिपाठी ८३.४० बालिका हायर स्कूल. मुंगराबादशाहपुर श्वेता यादव ८३.४० एसआरकेएसबीआई बेलापार नौपेड़वां अंशिका सिंह ८३.२० ग्राम विकास इं. का. खुटहन सूरज पटेल ८३.१० बीएनबी इं. कालेज मडि़याहूं