जौनपुर(25अप्रैल)। बदलापुर तहसील के महराजगंज ब्लाक के कई गॉवो मे प्रधान और प्रशासन की सह पर दबंग तालाब, भीटा, खलिहान, चारागाह की जमीन पर कब्जा कर रहे है कुछ तो तालाब को पाट पाट कर बेखौफ होकर मकान बना रहे है तो कुछ कब्जाकर रहे है। बहुत ऐसे है जो तालाब की जमीन खलिहान भीटा चकरोड को कब्जाकर दो दशक से अच्छी खासी खेती कर रहे है।
जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण चारो सगरा तालाब, सेनपुर का तालाब, चरियाही चकरोड, खलिहॉन, मल्लूपुर तालाब, गद्दोपुर कोबी पूरागंगामनि, रामनगरउपधान जैसे दर्जनो गॉव है। गद्दोपुर दुर्गदेव इंटर कालेज के बगल वाला तालाब, चौबे बस्ती का तालाब, गद्दोपुर सडक किनारे भिटवा दलित बस्ती तालाब का रकबा जिसमे कई मकान तैयार किये जा रहे है। गद्दोपुर आधी बाजार एक तरफ तालाब में बसी है। मुर्दा जलाने वाली मुर्दाफर्रोस जमीन भी लोगो के कब्जे में है। यही हाल कोबी गांव की है। यहां भुमाफिया खलिहान को ही कब्जा कर बैठे है। लेकिन गॉव मे आने जाने के लिए रास्ता तक नही दे रहे है। मल्लूपुर मे भोला यादव दबंग पर तालाब कब्जियाने का कई तहरीर तहसील मे भाजपा कार्यकर्ता ने दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो सकी। ऐसे ही कई दबंग चरियाही के खलिहान तालाब को कब्जाकर रखा है और तो और जेसीबी मशीन लगाकर बाहर की मिट्टी मगां कर पाट कर अपना द्वार मकान बैठका बना रहे है। चरियाही और कोबा बसहरा मे आये दिन तालाब मे जेसीबी से सैकडो टाली मिट्टी निकाल कर बेची जा रही है। जिसकी जानकारी गॉव के जिम्मेदार प्रधान और हल्का लेखपाल सिक्रेटरी तथा पुलिस को भी भली भॉति है। गद्दोपुर के प्रधान शिवप्रसाद का कहना है कि गरीब लोग कब्जा कर रहे है सरकार गरीबो का घर बनवाती है हम बिगाडने वाले कौन होते है। हल्का लेखपाल को कई गॉव की जिम्मेदारी है वे कहते है कि उन्हे पता ही नही है। ग्रामीणो ने जॉच कराने की मॉग करते हुए दबंगो द्वारा कब्जा तालाब चकरोड खलिहॉन मुर्दाफरोस जमीने खाली कराने की मॉग शासन प्रशासन से की है।