भदोही(25अप्रैल)। सामंतवादियों का हाथ काटने का विवादित बयान देकर कांग्रेस के प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव बुरे फंस गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामसिंह वर्मा ने क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह को कार्रवाई करने को कहा गया है। कांग्रेस प्रत्याशी जिला मुख्यालय पर 22 अप्रैल को आयोजित नामांकन सभा में सामंतवादियों को हाथ काटने सरीखे विवादित बयान दिया था। उसके बाद “सन्देश 24 न्यूज” के यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल को संवाददाता आनन्द तिवारी की रिपोर्ट प्रमुखता से दिखाई थी।इसके तीन दिन बाद हरकत में आए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ज्ञानपुर सीओ को मुकदमा दर्ज करने का कहा तो सीओ ने कोतवाल भैया छविनाथ सिंह को चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और कहा कि उनके खिलाफ बगैर अनुमति जुलूस निकालने का भी मामला दर्ज कराया जाएगा। इस सम्बंध में कोतवाल भैया छविनाथ सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 171G,125 के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है। वीडियो संदेश 24 न्यूज़ के साइड पर लाइव न्यूज में जाकर देखा जा सकता है।