Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सीएमओ के नाम की पर्ची मिलने से हडकंप

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सीएमओ के नाम की पर्ची मिलने से हडकंप

जौनपुर(24अप्रैल)। कलेक्ट्रेट परिसर में सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए की गई अपील की पर्ची मिलने से चर्चा का विषय बना है। जिसे लेकर हड़कंम मच गया। पीले रंग की इस पर्ची पर निवेदक की जगह सीएमओ डा. रामजी पांडेय का नाम लिखा गया है। जानकारी होने पर सीएमओ ने डीएम, एसपी को इसकी सूचना देने के साथ लाइन बाजार थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र दे दिया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ ने कहा किसी ने बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश की है।

 

सीएमओ ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जो पर्ची मिली है उस पर समाजवादी पार्टी समर्थित बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का अनुरोध किया गया है। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने कहा कि जब से मैंने कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही विभाग के कई लोग मुझे हटाने के लिए तरह-तरह की साजिश कर रहे हैं। नवम्बर माह में एक पक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन भी करवाया गया था। उसमें कामयाबी नहीं मिली तो अब चुनाव के समय में यह घटिया कृत किया गया है। सीएमओ ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी और एसपी को सूचना देने के साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ लाइन बाजार थाने में तहरीर दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!