जौनपुर(24अप्रैल)। महराजगंज थाना क्षेत्र के बनकट भरथी गांव में बुधवार देर शाम को जंगल में बच्चे खेल रहे थे तो वहाँ एक क्षत विक्षत महिला का लाश बच्चों को दिखाई दिया। बच्चे डरकर आस पास के लोगो को बताया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
थाना क्षेत्र के बुधवार की शाम पास के जंगल में बच्चे खेल रहे थे कि उनकी निगाह क्षति विक्षत शव पर पड़ी। तो शोर मचाते बच्चों ने गांव की तरफ भागें। शव की सूचना पर गांव वाले पहुंचकर देखे तो पता चला कि रामशिरोमणि की 26 वर्षीय पुत्री रेशम बीते 19 अप्रैल को गेहू काटने गई थी और वापस नहीं लौटी थी। लाश को कुत्ते खींचकर काफी दूर ले गए थे। लाश से दुर्गन्ध उठ रही थी। सूचना पर पहूंचे मृतक युवती के भाई रामपाल ने शव की पहचान किया। उसने बताया कि रेशम का ससुराल वालों से अनबन होने की वजह से मायके में ही रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करती थी। युवती के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लालसेन व राजाबाजार चौकी इंचार्ज धनुषधारी पांडेय ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और स्थिति की जांच पड़ताल में जुटी हैं।
Home / Latest / जौनपुर। महराजगंज में खेत से गायब क्षत विक्षत युवती की लाश मिली,भाई ने किया शव की पहचान