जौनपुर (24अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव अमाव मधुपुर में स्कूटी व साइकिल में आमने-सामने की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी प्रेम नारायण त्रिपाठी पुत्र कमला कांत त्रिपाठी उम्र 65 वर्ष जो गांव अमाव में स्थित महानंद संस्कृत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक थे। सेवानिवृत्त के बाद भी वह उक्त विद्यालय में रोजाना आते जाते रहते थे। वह रोज की तरह आज भी उक्त विद्यालय से साइकिल से घर की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। शिक्षक सिर के बल सड़क पर गिर गए जिससे सिर में काफी चोट आ जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl मौके से स्कूटी बाइक फरार हो गया।