जौनपुर (23अप्रैल)। मछलीशहर थाना क्षेत्र के जंघई चौराहे पर बोलेरों सवार बदमाशों ने बाइक चालक की पिटाई कर रुपये सहित मोबाइल छीन कर फरार हो गए। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज का जाँच पड़ताल कर रही है।
नगर के खानजादा मोहल्ला निवासी नूर आलम शादी विवाह में घर के सजावट से लेकर डेकोरेशन का कार्य करता है। मंगलवार रात दो बजे वह एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहा था। वह अपने सहयोगी को घर छोड़ नगर के जंघई चौराहे पर पहुंचा था कि पीछे से आ रही बोलेरों ने धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान बोलेरों में से उतरे चार बदमाशों ने गाड़ी से सरिया निकालकर उसकी पिटाई कर दी और उसकी एंड्रॉयड मोबाइल, पांच हजार रूपए छीनकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने किसी तरह कोतवाली पहुंच घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने सीएचसी में उसका इलाज करवाकर उसकी तहरीर पर अज्ञात बोलेरों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर में बोलेरों सवार बदमाशों ने पांच हजार रुपये और मोबाइल लेकर फरार हुए बदमाश