जौनपुर (23अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर के स्थानीय बाजार में शराब के चक्कर मे दो लोगो मे जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट मे दोनो के सिर मे चोटे आई जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे चल रहा है।
घटना के सम्बंध मे बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दान निवासी ओम प्रकाश (35) व फूलचंद्र (40) मे आज दोपहर दारू पीने के चक्कर मे लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गयी ।मारपीट मे दोनो का सिर मे चोटे आई है।गांव के लोगो ने किसी तरह से बीच बचाव कर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया ।जहां दोनो का इलाज चल रहा है ।पुलिस का कहना है मारपीट की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।