जौनपुर (23अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर थाना के मादरडीह गांव में भाई भाई के विवाद मे मां को चोट लग गयी जिनका उपचार सीएचसी किया जा रहा है।
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तीन बजे राम आसरे (40) व अनिल कुमार (35) निवासी मादरडीह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि दोनो तरफ से लाठी डंडे चलने गये। भाईयों के बीच मारपीट को देखकर मां कैलाशी देवी (60) बीच बचाव करने लगी। बीच बचाव मे कैलाशी देवी को भी सिर व हाथ मे चोट लग गयी।घायलावस्था मे उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।