जौनपुर(23 अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास निगोह मीरगंज मार्ग पर सोमवार रात दस बजे बुलेट बाइक सवार एक 25 वर्षीय युवक रंजीत पटेल की अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गयी जबकी पीछे बैठा दूसरा युवक शिवकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है।
आदमपुर गांव के पास सड़क पर सोमवार रात दस बजे बुलेट बाइक से दो युवको की बारात से लौटते समय आदमपुर गाव के पास जैसे पहुचे सामने से अज्ञात वाहन ने बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों बुलेट सवार सड़क पर गिर गए।रात होने के कारण बहुत देर कोई जान नही पाया।काफी देर बाद किसी ने सड़क पर दोनो को गिरा देखा तो आसपास सूचना देने के साथ ही पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा जहाँ एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।दूसरे घायल युवक का इलाज करने के बाद हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया।मृत युवक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के पचूरूखी गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत पटेल जबकि घायल दूसरे युवक शिव कुमार पटेल निवासी जीतापुर थाना रामपुर के रूप में की गयी।बताया जा रहा कि दोनों युवक किसी बारात से रात में लौट रहे थे।पुलिस ने लाश का पंचनामा कर सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौत की खबर लगते हो परिजनों में कोहराम मच गया।