Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में बाईक लूट की झूठी सूचना देने पर भैस व्यवसायी का पुलिस ने किया धारा 151 में चालान।

जौनपुर। बरसठी में बाईक लूट की झूठी सूचना देने पर भैस व्यवसायी का पुलिस ने किया धारा 151 में चालान।

जौनपुर(21अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के चन्द्रभानपुर गांव में रविवार को बाइक लूट की फर्जी सूचना देना भैस व्यवसायी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने व्यवसायी का शांति भंग में चालान कर दिया है।
बबूरीगांव निवासी भैस व्यवसायी शिवानन्द यादव दोपहर में बाइक से कही जा रहे थे।आरोप है कि चन्द्रभानपुर गांव के पास उसी गांव निवासी छोटे लाल यादव ने उन्हें रोककर पिटाई कर बाइक छीन लिया। शिवानन्द ने 100 नम्बर पर फोन कर बदमाशों द्वारा अपनी बाइक छिनने की सूचना पुलिस को दी। छिनैती की सूचना लगते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। 100 नम्बर पीआरवी के साथ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। शिवानन्द ने पुलिस को बताया कि गांव के ही छोटेलाल नामक युवक ने बाइक छीनी है। पुलिस तत्काल छोटेलाल के घर पहुँचकर बाइक समेत छोटेलाल व शिवानन्द को थाने ले आयी। थाने आने के बाद वहाँ दूसरी कहानी निकली। पुलिस ने बताया कि दोनों भैस का व्यापार करते है। उसी में दोनों का पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। छोटेलाल का16 हजार रूपए शिवानन्द के पास था।जिसे नही दे रहा था तो उसने मौके से पाकर बाइक खड़ी करा ली। पुलिस ने बताया कि लूट की फर्जी सूचना देने पर दोनों का धारा 151 में चालान कर दिया गया है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि मामला पैसे के लेनदेन का था। झूठी सूचना पर दोनों का चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!