Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। डेढ़ किलो गांजा व नगदी सहित एक गिरफ्तार, चालान

जौनपुर। डेढ़ किलो गांजा व नगदी सहित एक गिरफ्तार, चालान

जौनपुर (21अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत डेढ़ किलो गांजा व मोबाइल तथा पंद्रह सौ रुपए नगदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। सीओ मछलीशहर विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कल शनिवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व उप निरीक्षक अमरजीत चौहान व पुलिस बल के साथ गोविंददास पुर ओवरब्रिज के नीचे गांजा भांग की पुड़िया बनाकर अधिक दाम पर बेचता था सूचना पर गोविंदास ओवर ब्रिज के नीचे खड़े हुए व्यक्ति को पकड़ लिया जिसकी जामा तलाशी की गई तलाशी के दौरान उसके पास से डेढ़ किलो गांजा व चार अदद मोबाइल तथा 1500 रुपए नगद बरामद हुआ l अभियुक्त का नाम राजपति पुत्र हिंद लाल निवासी गोविंद दास पुर थाना मुगरा बादशाहपुर हैl पुलिस ने उक्त व्यक्ति से गांजे का लाइसेंस मांगा व भांग का लाइसेंस मांगा तो नहीं दिखा सका जिसको 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त से उक्त संबंध में गाजा व भांग के बारे में पूछा कि कहां से लाते हो इसके बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि प्रयागराज से एक व्यक्ति टेंपो से आता है वही हमको बेच कर चला जाता है हम इसी से अपना वह अपने परिवार की जीविका चलाता हैं। गिरफ्तारी करने वाले तीन में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अमर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल कमालुद्दीन, हेड कांस्टेबल रणजीत बहादुर यादव, कांस्टेबल अमित सिंह आदि रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!