जौनपुर (19अप्रैल)। जघंई बरियाराम स्टेशन के बीच करकोली गांव के पास शुक्रवार को रेल पटरी पर टूटी हुई अवस्था में एजे पैसेंजर ट्रेन गुजर गयी। जब यात्रियों की इस बात का पता चला तो वह भयभीत हो गए। फिलहाल ड्राइवर की सर्तकता से कोई हादसा नहीं हुआ। एक बालक ने एजे पैसेंजर को लाल कपड़ा दिखा कर टूटे हुए रेल पटरी से थोड़ी देर पहले रोक लिया था।
जघंई बरियाराम स्टेशन के बीच करकोली गांव के पास शुक्रवार को रेल पटरी को टूटी हुई अवस्था में गांव वालों ने देखा तो एक बालक ने एजे पैसेंजर को लाल कपड़ा दिखा कर टूटे हुए रेल पटरी से थोड़ी देर पहले रोक लिया। बालक की इस हरकत से ट्रेन ड्राइवर ने नीचे उतर कर उससे जानकारी किया तो पता लगा आगे रेल पटरी टूट गई है। ड्राइवर ने वहां जाकर रेल पटरी का निरीक्षण किया तो वास्तव में पटरी टूटी हुई मिली थी। उन्होंने जानकारी जंघई स्टेशन को दिया तो रेलवे में हड़कंप मच गया। तुरंत रेल पटरी दुरुस्त करने वाले मकैनिक मौके पर पहुंचकर टूटी रेल पटरी को बनाना शुरू किया और कासन के सहारे एजे पैसेंजर ट्रेन को आगे रवाना किया। कर्मचारीयों ने 1 घंटे की मेहनत के बाद रेलवे ट्रैक को ठीक किया। जिसके बाद और गाड़ियों का संचालन हो सका।