Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सपा व बसपा संयुक्त कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सपा व बसपा संयुक्त कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न

वर्तमान सरकार ने जनता के साथ किया विश्वासघात-शैलेंद्र यादव

जौनपुर (17अप्रैल)। सरकार देश की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है, और वादे से मुकरने वाली सरकार है। इतना ही नहीं यह सरकार अली और बजरंग बली को बांटने वाली सरकार है। यह बातें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव “ललई” ने मुंगराबादशाहपुर के दुल्हन मैरेज हाल में सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, मान्यवर काशीराम, राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता से वोट विकास के नाम पर नहीं बल्कि धर्म और शहीदों के नाम पर मांगने का कार्य कर रही है जो अत्यंत निंदनीय है। विशिष्ट अतिथि बसपा विधायक डॉ सुषमा पटेल अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। बल्कि देश के संविधान को बचाने का चुनाव है और यह हमारा संघर्ष तभी रुकेगा जब तक हम दिल्ली के लाल किले में एक तरफ नीला और एक तरफ लाल झंडा ना गाड़ दें! विधायक डॉ सुषमा पटेल ने प्रधानमंत्री को तंज कसते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठा हुआ व्यक्ति जब किसी बात को बोलता है तो जनता के गले से बात नहीं उतरती, लोगों का भरोसा उठ गया है। चाहे वह 15 लाख रुपए देने की बात हो या फिर बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो या देश में ब्लैक मनी वापस लाने की बात हो या गरीबी दूर करने के बात हो, और जब इन मुद्दों पर हिसाब मौजूदा सरकार से मांगा जाता है तब मांगने वाले को देशद्रोही घोषित सरकार द्वारा किया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि अब देश की जनता यह मन बना चुकी है कि जिस तरह 2014 में ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी के हुई थी उसी तरह 2019 में ऐतिहासिक हार भी देखने को मिलेगी। आगे कहा कि राम मनोहर लोहिया की कही बातों को याद दिलाते हुए कहा कि जब सड़के सूनी होती है तब संसद आवारा हो जाता है। सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई की गई है तब तब गैर सामाजिक ताकतों का पतन हुआ है और आज यह सौभाग्य सपा बसपा के गठबंधन के द्वारा प्राप्त हुआ है। कार्यकर्ताओं ने जौनपुर सदर संसदीय क्षेत्र से सपा व बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया। गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव न्याय और विकास का चुनाव है। लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जीत हासिल करने के बाद मैं हमेशा जनता के बीच में रहूंगा। बहन मायावती जी का आशीर्वाद मुझे इसीलिए प्राप्त हुआ है श्याम सिंह यादव ने अपने वोट के लिए लोगों से अपील भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व विधायक व सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, ज्वाला प्रसाद यादव, उमाशंकर यादव, अमरजीत गौतम, शैलेंद्र साहू ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भोलानाथ सरोज, दीपक गुप्ता के साथ दोनों पार्टियों के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!