जौनपुर(16अप्रैल)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया के पास सोमवार की रात्रि 2 बजे दो पिकअप की सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमे एक खलासी सहित दो चालक घायल हो गए।
बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि सतहरिया के पास आगरा से सामान लादकर जौनपुर जा रही पिकअप की सामने से आ रही पिक अप से भिड़ंत हो गयी। जिसमे आगरा निवासी चालक 20 वर्षीय बलवीर पुत्र फ़तेह बहादुर सिंह ,व् खलासी 19 वर्षीय नरेश पुत्र गीतम सिंह एवं दूसरी पिकअप चालक ग्राम अमरिया थाना घूरपुर प्रयागराज निवासी 28 वर्षीय राम मिलन कुशवाहा पुत्र कन्हैया लाल कुशवाहा घायल हो गए। सभी को घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। राम मिलन व् बलवीर की हालात गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने बेहतर चिकित्सा के लिए जिलचिकित्सालय जौनपुर भेज दिया। सतहरिया चौकी इंचार्ज अमरजीत चौहान मौके पर पहुचकर दोनों पिक अप को जेसीबी से खिंचवाकर सड़क से हटवाकर पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है ।