जौनपुर(16अप्रैल)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के धारिकपुर गाँव के चंदा का पूरा पूरवा में सोमवार देर शाम विजली के तार टूट कर गिर जाने से छप्पर में आग लग गई। धुआँ देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया शोर सुन लोग इकट्ठा हो कर आग बुझाने मे जुट गये । किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अन्यथा बडी अनहोनी से इन्कार नही किया जा सकता इस समय किसानों के लिए ब्यस्त होने के कारण खेतो में जुट कर गेहूं आदि की कटाई, मडाई का काम तेजी से चल रहा है
जानकारी के अनुसार धारिकपुर गाँव में राजमूर्ति यादव के मडहे मे आग लग गई जिसमे रखा भूसा, दाना, कपड़ा, बिस्तर सब जलकर खाक हो गया। छप्पर में बधी भैंस भी जलकर झुलस गई। भैंस को बचाने पहुंची युवती भी झुलस गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। राजमुर्ती गरबी से जूझ रहे है। परिवार के सामने खाने की भी मुसीबत आ गई है। बताया जाता है कि झुलसी हुई भैंस और युवती का इलाज कराने के लिए पैसे ही नहीं हैं ।