जौनपुर(16अप्रैल) । केराकत क्षेत्र के टड़वा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक की मंगलवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया।
मालूम हो कि राधिका देवी प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार चौबे 47 मंगलवार की सुबह घर के पास में स्थित हनुमानजी के मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी बीच उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े। मंदिर में उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना उनके घर पर दिए घर वाले उनको उठाकर पास के हास्पिटल ले गये जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार टड़वा स्थित घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र दीपांशू उर्फ प्रिंस चौबे ने दिया। वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए। पति के अचानक निधन का समाचार सुनते ही पत्नी पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस अवसर पर आसपास बिद्यालय के प्रंबन्धक और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।