जौनपुर(16अप्रैल) केराकत कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव में एक स्कूली बस से कुचलकर तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग पर वाहनों की जाम लग गयी।
बताया जाता हैं कि गाजीपुर जनपद के हाजीपुर निवासी राजू सोनकर की पत्नी नीतू सोनकर अपने बच्चों के साथ अपने मायके ग्राम भौरा में पिछले दो वर्षों से रह रही है। नीतू की पुत्री कली सोनकर तीन वर्ष घर के सामने खड़ी थी कि मंगलवार को सुबह 8 बजे स्कूली बच्चों को लेकर केराकत से बजरंगनगर जा रही बस ने बच्ची को कुचलते हुए भाग गयी। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को अकबरपुर-बजरंगनगर मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव व कोतवाल सुनील दत्त मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शान्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।