जौनपुर (15अप्रैल) बरसठी थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में रविवार की शाम को सरकारी सोलर लाईट तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में 5 के विरुद्ध एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
उक्त गांव में राहुल सरोज के घर के बगल मे सोलर लाइट लगा था।आरोप है कि गांव के पंकज यादव अम्बुज यादव विकास यादव विशाल यादव अंकित यादव ने अकारण ही तोड़ने लगे मना करने पर उक्त सभी ने राहुल के घर पहुँचकर गाली गलौज करते हुए मारे पीटे और सोलर लाइट को तोड़ दिए।मारपीट में राहुल को चोटे आयी है।घायल युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से किया।पुलिस ने सभी के विरुद्ध मारपीट करने जान से मारने की धमकी समेत एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गये।