पुल के इंगलों में नहीं लगाया गया सीकड़ व साइडर
जौनपुर (14अप्रैल)। केराकत क्षेत्र के सरोज बड़ेवर गांव के पास गोमती नदी पर बना पीपा पुल जर्जर हो गया है। नवंबर माह में पी डब्ल्यूडी विभाग द्वारा पीपा पुल लगाया गया गया था। किन्तु विभागीय अधिकारियों के इस पीपा पुल के निर्माण की गयी लापरवाही का आलम यह है कि जो लकड़ी के स्लीपर लगाए गए हैं उनमें 40 स्लीपर जीर्ण-शीर्ण हो चले हैं। जो कभी भी टूटकर नदी में गिर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पीपे के पुल के निर्माण में सबसे बड़ी लापरवाही यह की गयी है कि पुल के दोनों पटरियों के किनारे सीकड़ नहीं लगाया गया है। डेढ़ माह पूर्व पुल के दक्षिणी छोर का पर लगा लोहे का गाडर नदी में गिर गया। जिसके चलते पुल के स्लीपर बैठ गये हैं। एक दिन पहले स्कूटी सवार दो छात्राएं पुल पर चढ़ते समय गिर कर घायल हो गई थी। लोगों ने छात्राओं की जान बचायी। इसके पूर्व गांव के ही शिव शंकर यादव व राधेश्याम यादव भी बाइक लेकर पुल पर चढ़ते समय गिर चुके हैं। ग्राम प्रधान जयसिंह यादव ने बताया कि पीपे के पुल की दशा दयनीय हो चुकी है। विभागीय जेई से बात करके पुल को सही कराने की मांग की गई। किन्तु किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि पुल के उत्तरी व दक्षिणी तरफ 70 मीटर स्वीकृत खडंजा मार्ग का निर्माण भी आज तक नहीं किया गया। जिस पर न तो कोई जन प्रतिनिधि और नहीं अधिकारी ही ध्यान दे रहे हैं।