जौनपुर(14अप्रैल)। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व प्रमुख के बेटे व पोते के विरुद्ध जिला बदर का आदेश दिया हैं। यह आदेश 15 अप्रैल से छः महीने के लिए प्रभावी बताया गया।
चंदवक थाना क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र शिव शंकर यादव पूर्व प्रमुख व कृष्णा यादव पुत्र अनिल यादव के विरुद्ध लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिलाधिकारी को जिला बदर करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों को छः महीने के लिए जिला बदर कर दिया। यह आदेश 15 अप्रैल से प्रभावी होगा। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध जिलाबदर 15 अप्रैल से प्रभावी होगा यदि दोनों वांछित क्षेत्र में दिखाई देंगे तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। चंदवक पुलिस की रिपोर्ट पर पूर्व प्रमुख के बेटे व पोते को जिलाधिकारी ने किया जिलाबदर