जौनपुर (14अप्रैल)। सिकरारा थाना क्षेत्र में स्थित प्रतापगंज बाजार में अम्बेडकर जयंती के जुलूस में शामिल युवकों से मजदुरी मांगने पर जायसवाल टीवीएस एजेंसी की चार गाड़ियों को शरारती तत्वों ने तोड़कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे बाबा भीम राव आम्बेडकर की जयंती के जुलूस में शामिल होकर बैंड बाजे के साथ नाचते हुए गुलजारगंज बाजार तक जुलूस आया। जब जुलूस वापस सिकरारा की ओर जा रहे था। जायसवाल टीवीएस एजेंसी के पास पहुंचते ही दो दबंग युवक अपने ग्लैमर गाड़ी लेकर एजेंसी पर रुके और उसे बनवाने लगे बनवाने के बाद वे लोग जाने लगे तो एजेंसी पर कार्यरत मिस्त्री मजदूरी मांगने लगा तो युवक उसे गाली गलौज देने लगे और फोन करके बाइक सवार ने जुलूस से अन्य युवकों को बुला लिया। जुलूस से आए लोगों ने लाठी डंडे व ईट से मारकर चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए भाग गए। सूचना मिलने पर एजेंसी मालिक मनोज कुमार जायसवाल ने 100 नंबर डायल किया लेकिन सूचना नहीं दे पाएं। घटना में शामिल युवक तुरंत जुलूस समाप्त करके भाग गए। एजेंसी मालिक ने घटना की लिखित तहरीर थाने पर दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह से पूछने पर कहा गया कि घटना की तहरीर मिल गई है। जल्द ही मामले की छानबीन करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। सिकरारा में अम्बेडकर जयंती के जुलूस में शामिल युवकों ने टीवीएस एजेंसी में किया तोड़फोड़