Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी के कटवार में पूर्व मंत्री ने प्रधान के स्वकोष से निर्मित सपा कार्यालय का किया उद्घाटन

जौनपुर। बरसठी के कटवार में पूर्व मंत्री ने प्रधान के स्वकोष से निर्मित सपा कार्यालय का किया उद्घाटन

जौनपुर (14अप्रैल)। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और मछलीशहर के विधायक जगदीश सोनकर ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी का विकास और पहचान जगह जगह बनाएं गए समाजवादी कार्यालय से हो रही है।

समाजवादी जहां भी है अपनी पहचान बनाएं रखें है। विधायक जगदीश सोनकर कटवार गांव में प्रधान धर्मादेवी द्वारा स्वकोष से बनाएं गए नवनिर्मित समाजवादी कार्यालय का रामनवमी पर उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।


उन्होंने ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी देश में अपनी पहचान बना चुकी है उसमें बरसठी एक ऐसा गांव जो जनपद में कई मायने जाना जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव में गठबंधन के साथ रहने की अपील किया। सभा के दौरान पूर्व मंत्री ने समाजवादी पार्टी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। अन्त में प्रधानपति शेषनाथ यादव ने आएं हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजपति यादव, चन्द्रशेखर शुक्ला, अशोक शुक्ला, कैलाश नाथ उपाध्याय, दूधनाथ, श्यामबली सरोज, चंद्रभान यादव, शयामजीत यादव, रमाकांत यादव, विजय प्रताप यादव,, अवधेश यादव प्रधानाचार्य उमेश यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!