जौनपुर (13अप्रैल)। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में शनिवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान महिला बोगी में बैठे दो यात्रियों व रेलवे परिसर में गंदगी फैला रहे एक युवक को हिरासत में लिया। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग कर पाया कि महिला बोगी में अवैध तरीके से यात्रा कर रहे शाहगंज निवासी छोटेलाल (42) पुत्र दूधनाथ व आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज निवासी दिलीप कुमार यादव (36) पुत्र अभयराज को हिरासत में लिया। वहीं परिसर में गंदगी करने के आरोप में सरपतहां थाने के चंदन (20) पुत्र दीनानाथ को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर रेलवे अधिनियन की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।