जौनपुर (13अप्रैल)। मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में फर्राटा पंखा में विद्युत करेंट उतरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इलाज के लिए परिजन प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी|
सेमरी गांव निवासी बबलू की 35 वर्षीय पत्नी अंतिमा शुक्रवार की सुबह 8 बजे घर की सफाई कर रही थी। बताया जाता है कि उसने जैसे ही फर्राटे पंखे को बगल करने के लिए हाथ लगाया ,पहले से ही उसमे विद्युत करेंट दौड़ रही थी। जिससे उसकी चपेट में आकर महिला गिरकर बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए प्रयागराज लेकर चले गए जहाँ उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।