जौनपुर(13अप्रैल)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खटोलियां गांव में शनिवार की शाम लगभग सात बजे गेहू की मड़ाई के दौरान थ्रेसर के पट्टे में फंसकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि खटोलियां गांव निवासी अमरनाथ यादव का पुत्र मुलायम (18) गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में उसका कपड़ा फंस गया और वह पट्टे के साथ कई चक्कर घूम गया जिससे वह पटखनी खाता गया। वहां मौजूद लोगों ने थ्रेसर तत्काल बंद कर उसे पट्टे से निकालकर परिजन अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।