जौनपुर (13अप्रैल)। सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की माँ ने बेटी के साथ जबरदस्ती छेड़खानी करने और अपहरण करने की धमकी देने की पुलिस को तहरीर दिया है कारी पाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार को एक गांव की लड़की की मां ने एक लड़के के ऊपर पुलिस से शिकायत किया है कि सिकरारा क्षेत्र का ही एक लड़का बीते शुक्रवार की सुबह हमारी नाबालिक लड़की जो कि अपने खेत की तरफ जा रही थी। पहले उसके साथ छेड़खानी किया फिर उसे जबरजस्ती अपने साथ उठा ले गया । पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 363 व 366 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।