Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बच्चों में पुलिस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए’’पुलिस की पाठशाला’’ शूरू हुआ

जौनपुर। बच्चों में पुलिस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए’’पुलिस की पाठशाला’’ शूरू हुआ

जौनपुर (12अप्रैल)। जनपद के रजा डीएम शीया इंटरमीडिएट कॉलेज मंडी नसीब थाना कोतवाली में पुलिस कप्तान आशीष तिवारी द्वारा बच्चों के बीच पहुंच कर पुलिस की पाठशाला आयोजित की गयी।


जिसमें कप्तान आशीष तिवारी द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से बच्चों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले अन्य छोटे बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उपयोगी बाते बतायी गईं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर बिल्कुल अध्यापक के रोल में नजर आए और बच्चों को बहुत सी जानकारियां दी। साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे गये। जिनके जवाब देने वाले बच्चों को महोदय द्वारा सम्मान्नित किया गया एवं बच्चों के माता-पिता से मुलाकात भी की गयी।

श्री तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के अभियान से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से बता सकेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुलिस के प्रति जागरूक बनाते हुये जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और कामयाब बनाये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

फोटो-कप्तान अशीष तिवारी को गुलदस्ता भेंट करते प्रिंसिपल अलमदार नजर

इस अवसर पर प्रिंसिपल अलमदार नजर, एवं जावेद सुल्तान, प्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रवक्ता श्री सैयद मोहम्मद अब्बास, श्री हसन सईद, श्री जाकीर वास्ती, श्री आजम खान एवं नागेंद्र यादव आदि अध्यापकगण के साथ छात्र-छात्राओं नें पुलिस की पाठशाला में सम्मिलित होकर पुलिसिंग, काम काज के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!